जिला बेतूल जिला चिकित्सालय में कोविड-19 को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही वही डॉक्टर नियमों को ताक पर रखकर समझाइश देने वालों पर ही गाली गलौज और धमकी की बौछार कर रहा है

Betul. जिला अस्पताल में मीडिया कर्मियों से बदसलूकी मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में आज डॉ ओपी माहोर द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने की भी धमकी दी गई मीडिया कर्मियों को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में कहा था कि आप बधाई के पात्र हो जो इस कोरोनावायरस की महामारी में अपना सहयोग और योगदान देश को प्रदान कर रहे हैं क्या शासन प्रशासन ऐसे डॉक्टरों के साथ खड़ा है जो मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार नरेश मांडेकर जी भी मौजूद थे डॉ माहौर ने आज अग्नि चक्र लाइव चैनल के ब्यूरो इमरान को गाली गलौज की एवं जेल भेजने की धमकी भी दी जबकि डॉक्टर के द्वारा कोरोनावायरस के चलते नियमों का पालन नहीं किया जा रहा राउंड के दौरान महिला स्टाफ को अपने बिल्कुल साथ रखकर झुंड बनाकर साथ में वार्ड में राउंड लगा रहे थेउन्हें जबकि पत्रकार इमरान के द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया था बस केवल वह फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कर रहे थे उतने पर वह झल्ला भड़क रहे थे डॉक्टर का इस तरीके का व्यवहार गाली गलौज करने लगे धमकी देने लगे क्योंकि जब सच्चाई बताई जा रही तो उन्हें बुरा लग रहा थाजबकि डॉक्टर के द्वारा सीधे-सीधे मामले को व्यवस्था को दबाने का प्रयास किया गया और जिसके चलते मीडिया कार्य में डॉक्टर के द्वारा बाधा उत्पन्न की गई जबकि मामला अभी सेंसिटिव है यह बात डॉक्टर ओपी माहौल को समझना चाहिए कोरोनावायरस के चलते उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा बेतूल हॉस्पिटल से ही कोरोनावायरस के मरीज उत्पन्न होने की गंभीर संभावना है


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image