बैतूल
आज शास्त्री वार्ड में लाडो फाउंडेशन के संस्थापक और शहीद दीपक यादव युवा समिति के अध्यक्ष
समाजसेवी अनिल यादव एवं वार्ड वासियों ने नपा की कचरा गाड़ी के ड्राइवरों का फूलो से स्वागत कर उन्हें चाय पिलाई जिससे वे बहुत ख़ुश हुऐ लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि जंहा एक ओर हमारे देश में कोंरोना से बचने के लिए लॉक डाउन किया गया ऐसी स्थिति में इनका सम्मान जरूरी है अनिल ने ये भी कहा की हमें सोशल डिस्टेंस बनाएं रखना, जरुरी हो तो ही घर से बाहार जाना है,और घर पर ही रहकर सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, डॉक्टर, नर्सरी और पत्रकारों और साथ ही शासन सभी सहयोगीयो के स्वस्थ रहने की भगवान से प्रार्थना करे, क्योंकि दवा के साथ दुआ भी जरूरी है !!
बैतूल से इमरान खान रिपोर्टिंग