बैतूल जिला में वकील भाईयों को मदद करने जिला अभिभाषक संघ ने अपना दायित्व निभाने के लिए बडाया क़दम।।

जिला बैतूल।    देश प्रदेश जिले में कोविड-19 लांक डाउन की स्थितियां निकटवर्ती स्थानोपर जिवन यापन करने में सक्षम नहीं हैं उसमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि एक दूसरे को मदद करने की चाहत दिल में रखते है ऐसा ही एक मध्य प्रदेशके बैतूल जिले में कोविड-19 लांक डाउन में समाज सेवा करनेवाले हैं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा (छुनना भैया) , सचिव सुरेंद्र मालवीय , कोषाध्यक्ष रविन्द्र धोटे एवं संघ के सदस्य गणों के द्वारा लांक डाउन के कारण न्यायालय के कामकाज पर असर पड़ा है इस पर तत्काल जिला बैतूल बार के द्वारा जुनियर अधिवक्ताओं को सहायता में एक राशन का पैकेज दिया गया है अभी तक लगभग 200(दो सौ)की सहायता कि गई है इस सेवा कार्य कि सभी बार के सदस्यों के द्वारा प्रसंशा कि गई है सभी ने इस आपातकालीन स्थिति में संघ को बधाई दी है सचिव के द्वारा सभी से आग्रह किया है कि आप सभी घर में रहें सुरक्षित रहें कोरोनावायरसको हराना है हम सब साथ है। मध्यप्रदेश का पहला जिला जहां वकील भाईयों को मदद दी गई।   जय हिंद।


Popular posts
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image