बैतूल का रेलवे कहता है कि बिना सर्टिफिकेट के बिना मेडिकल प्रमाणपत्र के किसी भी कर्मचारी को ज्वाइन नहीं किया जाएगा उसके बाद भी नागपुर से निरंतर पलायन जारी है

जिला बैतूल  -:बैतूल का रेलवे कहता है कि बिना सर्टिफिकेट के बिना मेडिकल प्रमाणपत्र के किसी भी कर्मचारी को ज्वाइन नहीं किया जाएगा उसके बाद भी नागपुर से निरंतर पलायन जारी है इस बारे में रामदास मीना  इंचार्ज से बात की तो उनका गुस्सा फूट पड़ा लाक डाउन के दौरान रेलवे अधिकारी का इस तरीके से व्यवहार करना अनुचित है क्योंकि परिस्थिति जन्य  पहलू पर गौर करना बेहद जरूरी है क्योंकि अभी समय हमारे विपरीत है उस अनुसार कर्मचारियों के हित में सोचना भी बेहद जरूरी है और उनकी सुरक्षा भी बेहद जरूरी है तो मिस्टर मीना से समाचार के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों तक हम यहां मैसेज पहुंचाना चाहते हैं कि कोरोना वायरस लाक डाउन के दौरान सभी का सहयोग करें किसी को अनुचित ना कहें मीडिया  के साथ जो है आप तालमेल बनाकर काम करें ऐसा हम समाचार के माध्यम से आग्रह करते हैं कि रेल प्रशासन कर्मचारी योके साथ तालमेल बनाकर रहे। बैतूल से इमरान खान रिपोर्टिंग


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image