बैतूल लाक डाउन के चलते लाक डाउन में बचत बिल्कुल सिंपल शादी कोरोना वायरस ने जीना सिखाया लाक डाउन लाक डाउन सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुऐ शादी समारोह

बैतूल बिना बैंड बाजा बारात के परिणय बद हुए जाकिर हुसैन वार्ड नारायणराव सोनी के पुत्र गौरव सोनी दुल्हन लेने पहुंचे पूरे रीति-रिवाज से हुई सभी रस्में बैतूल जहां   लॉक डाउन के कारण जहां लोगों ने अपने कार्यक्रम और शादी समारोह तक स्थगित कर दिए हैं वहीं सोनी और और सोनी परिवार ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बेहद सादे तरीके से शादी कर एक मिसाल पेश की   नाही बैंड बाजे का इस्तेमाल हुआ और ना ही बारातियों को बुलाया गया सिर्फ कोरोना के खिलाफ उन नियमों का जिनसे को रोना को मात दी जा सकती है विवाह में वर वधू सहित 5 लोग ही हुए शामिल करुणा संक्रमण के चलते जहां पूरे देश में लाभ डाउन चल रहा है वही  लॉक डाउन के चलते विवाद जैसे संस्कार भी स्थगित है विगत दिनों प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस डिस्टेंस का पालन करते हुए विवाह संस्कार को अनुमति प्रदान की जिसके बाद इन दोनों परिवार में 27 अप्रैल को साईं धाम कॉलोनी कोसमी सोनी परिवार के निवास पर वधू का विवाह संपन्न कराया गया ऐसे परिवार को हमारे न्यूज़ चैनल का सलाम है और बहुत सारी शुभकामनाएं बैतूल से ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान


Popular posts
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image