बैतूल में लांक डाउन के चलते आज 20 अप्रैल से नियमों में परिवर्तन किया गया जिसके कारण आज सबसे ज्यादा लोग घरों से बाहर नजर आए टू व्हीलर फोर व्हीलर लेकर लोग बाहर नजर आ रहे

जिला बैतूल  बैतूल में लांक डाउन के चलते आज 20 अप्रैल से नियमों में परिवर्तन किया गया जिसके कारण आज सबसे ज्यादा लोग घरों से बाहर नजर आए टू व्हीलर फोर व्हीलर लेकर लोग बाहर नजर आ रहे थे जबकि प्रशासन की प्रशासन की ओर से सख्ती नजर नहीं आई नए नियम के तहत टू व्हीलर पर दो लोग होने पर चालानी कार्रवाई वही जो बिना वजह घूम रहे हैं उनके विरुद्ध लॉक डाउन तोड़ने की कार्रवाई की जानी थी जबकि  टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियों पर आज से लगी बेन खबर बैतूल से लॉक डाउन के अंतर्गत 20 अप्रैल से प्रशासन की ओर से नए नियम लागू किए गए जिसमें टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियों पर आज से प्रतिबंध रहेगा इसके बावजूद नगर में लोक फर्राटे से गाड़ियां दौड़ा रहे हैं  एयरसन एक्सप्रेस ब्यूरो ने जब इस बार से प्रशासन को अवगत कराया तो प्रशासन की ओर से चालानी कार्रवाई शुरू की गई प्रशासन के द्वारा इस तरह कैसे लाख डाउन को कमजोर किया गया और अगर किया गया है तो उन नियमों का पालन भी करवाया जाना बेहद जरूरी है अन्यथा हम अभी दलदल से बाहर नहीं निकले समय बदलते देर नहीं लगेगी इसलिए प्रशासन को चाहिए कि शिथिलता के दौरान नियमों का भी पालन हो आप फोटोग्राफ के माध्यम से सत्यता का नजारा देख सकते हैं ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान बेतूल


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image