बैतूल नगर के जागरूक नागरिकों द्वारा भी कोरोनावायरस के बचाव के लिए कई प्रकार से लाक डाउन के लिए लोगों का हौसला व प्रचार प्रसार कर अपने-अपने अनेक नए-नए तरीकों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं

जिला बैतूल   बैतूल नगर के जागरूक नागरिकों द्वारा भी कोरोनावायरस के बचाव के लिए कई प्रकार से लाक डाउन के लिए लोगों का हौसला व प्रचार प्रसार कर अपने-अपने अनेक नए-नए तरीकों से लोगों को जागरूक करने का व घरों में रहकर इस देश को वह अपने आस पड़ोस के जन जीवन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वही एक परिवार घरों में ही रहकर कुछ पोस्टर तैयार कर अपने ही क्षेत्र में अपने हाथों से बना कर लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं इस परिवार के मुखिया शशिकांत मंडरे श्रद्धा मंडरे तनिष्क मंडरे अमायरा मंडरे पूरा परिवार लोगों की सलामती के लिए अभियान चला रहा है परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं अपने हाथों से बनाए हुए इन सभी लेखों के लिए समाज की सेवा किसी भी रूप में की जा सकती है इस तरह के कार्य के लिए एयरसन एक्सप्रेस भी बधाई देते हैं।


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image