बैतूल नगर के रामनगर ढीमर मोहल्ला क्षेत्र में पत्रकार साथी पर जानलेवा हमला निरंतर धमकियां पुलिस प्रशासन खामोश।

जिला बेतूल  बैतूल नगर के रामनगर में लंबे समय से लाग डाउन के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा अपने पूर्वक कार्यों को भली-भांति अंजाम देते आ रहे हैं जिसमें राह रोक कर अवैध शराब और जुआ खेलते हुए लाक डाउन में अपराधिक गतिविधियां चला रहे हैं जिसका पूर्व में समाचार के माध्यम से प्रकाशन किया गया था एवं प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही अवैध शराब बेचने वाले और जुआ खेलने वालों पर नहीं की आज उनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि इमरान  खान ब्यूरो चीफ  एयरसन एक्सप्रेस एवं अग्नि चक्र लाइव न्यूज़ चैनल ब्यूरो बैतूल मूलनिवासी जाकिर हुसैन वार्ड गर्ग कॉलोनी का रहने वाला है कल दिनांक 20 4  20  कवरेज के लिए रामनगर में एवं ढीमर मोहल्ले ग्राउंड में पहुंचे वहां पर काफी लोगों की भीड़ लगी थी जहां पर दारू और जुआ चल रहा था प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया गया और इसकी न्यूज़ भी प्रकाशित की गई थी परंतु दो युवक अचानक ब्यूरो चीफ के ऊपर हावी होने लगे गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे तेरी पत्रकारिता तेरे पास रख ऐसे पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों के साथ अभद्रता प्रेस कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि हमला करता के द्वारा आज भी धमकी दी जा रही है जिसको बुलाना है उसको बुला ले   दोनों अवैध शराब बिक्री और जुआ खेलने खिलाने के आदी हैं जिसमें से एक का नाम कपिल दूसरा एक ऑटो चालक साथी है दोनों निवासी रामनगर ढीमर मोहल्ले के रहने वाले हैं जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन यहां निरंतर  हो रहा है क्या प्रशासन सो रहा है प्रशासन को बार-बार बार-बार बताने पर भी इस रामनगर में दारू की बिक्री चालू है जिस से अवगत करा कर थक गए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जबकि पुलिस प्रशासन को मीडिया के द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है एवं हर तरीके से हर संभव मदद के लिए पत्रकार साथी खड़े हैं फिर भी पत्रकारों के साथ हुए और हो रहे ऐसे बर्ताव के लिए पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि पत्रकारों के साथ सद भाव पूर्ण व्यवहार करें जब ब्यूरो चीफ बैतूल गंज थाने में अपनी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां से एसआई जुगल किशोर के द्वारा बैरंग लौटाया गया मैं ड्यूटी पर नहीं मैं रिपोर्ट नहीं लिख सकता जब ब्यूरो के द्वारा डी एस पी गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कहा कि आता हूं देखता हूं आश्वासन दे रहे हैं क्या बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं कि पत्रकार के ऊपर कोई बड़ा हमला हो जो लोग मुस्तैदी से लाक डाउन के दौरान काम कर रहे हैं उन पर अगर किसी प्रकार का अपराधिक कार्य करने वालों के द्वारा हमला होता है उसके लिए  पुलिस प्रशासन जवाबदार होगा अगर इस मामले में इन दोनों अपराधियों पर एफ आई आर दर्ज नहीं होती है तो माननीय डीजीपी महोदय भोपाल को इसकी शिकायत की जाएगी और समाचार के माध्यम से उन्हें अवगत कराया जाएगा कि लंबे समय से ही क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां चल रही है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की बस समझाइश


देकर छोड़ दिया गया जिससे उनके हौसले बुलंद है ।बैतूलसे इमरान खान की रिपोर्ट


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image