जिला बेतूल खबर का असर 2 घंटे के अंदर पुलिस ने बैतूल पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर डे ऑफिसर हरिशंकर वर्मा पुलिस की कड़ी कार्रवाई अग्नि चक्र के ब्यूरो इमरान खान पर कल रामनगर ढीमर नेखबरमोहल्ला के दो युवकों के द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसकी लिखित शिकायत गंज थाना बैतूल में की गई जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को उठाकर थाना लेकर आया एवं समझाइश देकर माफीनामा पेश करने पर दोनों कोछोड़ा गया गंज कोतवाली एयर सन एक्सप्रेस संपादक नरेश मां डेकर, अफसर खान ब्यूरो चीफ लीलाधर,नारद गौरव गोड बसंत सिंह ठाकुर मौजूद थे बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट
बैतूल पत्रकार के साथ की गई अभद्र व्यवहार पर पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही खबर के तुरंत बाद ही एक्शन।