जिला बेतूल। बैतूल जिला की भैंस दही तहसील में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तत्काल जाम मोहल्ला अंबेडकर वार्ड भैंस दही के बंशकार समाज अध्यक्ष दुर्गेश उमाठे द्वारा बस्ती में सभी को मास्क वितरण किए गए और सभी को घरों में रहने की सलाह दी गई क्योंकि हमारे वार्ड में एक कोरोना पेशेंट पाया गया है इसलिए हमें एहतियात बरतने की आवश्यकता है समाज के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की ब्लॉक डाउन का हम लोग सभी सख्ती से पालन करेंगे एवं देश और सरकार को पूरा सहयोग लाक डाउन में घरों में रहकर हम करेंगे
बंशकार समाज के द्वारा मास्क वितरण किया गया तहसील भैंस दही के अंबेडकर वार्ड जाम मोहल्ला मैं कोरोनावायरस से बचाव के लिए