ब्रेकिंग न्यूज़ युवती के साथ गैंगरेप खबर बैतूल थाना क्षेत्र के पाढर चौकी से।
लॉक डाउन में भाई के साथ पेट्रोल लेने आई एक युवती से 7 लोगों ने गैंगरेप की वारदात और भाई के साथ मारपीट I
7 लोगों ने एक युवती के साथ किया दुष्कर्म सूत्रों के मुताबिक उन 7 लोगों के नाम पवन पिता महंगी लाल निवासी कुप्पा शुभम पिता महंगी लाल संदीप पिता संतोष निवासी शाहपुर ग्राम रायपुर लोकेश पिता नेमावर अरमान अरमान पिता ओम प्रकाश गोहे निवासी कुप्पा रोहित पिता शिव किशोर यादव निवासी कुप्पा एवं राहुल शामिल है इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो लोगों की तलाश की जा रही है ब्लॉक डाउन की शिथिलता का वहशी दरिंदों ने उठाया फायदा।
ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान
ब्रेकिंग न्यूज़ युवती के साथ गैंगरेप खबर बैतूल थाना क्षेत्र के पाढर चौकी से।