ईशाफ फाइनेंस के द्वारा कोरोना वायरस के लाक डाउन में सहयोग प्रदान करते हुए बैतूल
जिला बैतूल ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के डायरेक्टर श्री के पॉल थॉमस एवम् स्टेट हेड श्री प्रवीर सरकार के निर्देश अनुसार हरदा ब्रांच के उप शाखा प्रबंधक रीतेश हजारे के द्वारा ग्राम रोंढा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर,नर्स को पानी की बोतल,माक्स, बिस्कीट वितरण किया गया एवम् इस विपरीत परिस्थिति में उनके द्वारा जो सेवा की जा रही है उसके लिए प्रोत्साहित किया गया।
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट