एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर हितग्राही हो रहे हैं परेशान.                        खबर बैतूल से टिकारी के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर  संचालक कौशल घोड़की द्वारा एसबीआई के ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है

बैतूल.                                    एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर हितग्राही हो रहे हैं परेशान.                        खबर बैतूल से टिकारी के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर  संचालक कौशल घोड़की द्वारा एसबीआई के ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है ग्राहकों के अनुसार कौशल घोड़की का कहना है कि आप लोगों को कोरोनावायरस है आप दूर रहे क्या तुम्हारे घर में खाने को नहीं है जो यहां पर आकर भीड़ लगा रहे हो इस विषय में जब एसबीआई के मैनेजर से हमने बात की उन्होंने कहा है की आप एक आवेदन ला कर दे हम उस पर तत्काल कार्रवाई करेंगे ग्राहक सेवा केंद्र पर किसी भी तरह का सैनिटाइजर या साबुन का इंतजाम नहीं है जिससे कि ग्राहक अपने हाथ सैनिटाइज या साफ कर सके अग्नि चक्र लाइव न्यूज़ के ब्यूरो इमरान खान ने जब उनसे बात की तो उनका कहना है कि यहां पर सैनिटाइजर सिर्फ मेरे लिए है यह लोगों के लिए नहीं है बैतूल से ब्यूरो इमरान खान की रिपोर्ट


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image