जाकिर हुसैन वार्ड रामनगर वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया*भाजपा टीम बैतूल के द्वारा।

*जाकिर हुसैन वार्ड रामनगर वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया* ÷ पूरे विश्व को कोरोनावायरस जिस प्रकार से अपने आगोश में ले लिया है आज हमारे देश में भी जहां पूर्णता लॉक डाउन चल रहा है गरीब परिवार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति को अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल है शहर में चाय पान चाट सैलून जैसी हजारों छोटी दुकानें जो लगभग महीने भर से बंद है लोग 1 महीने से बेरोजगार होकर बैठे है उनके परिवार का पेट भरने तक की आमदनी नहीं हो पा रही है ऐसे वक्त में जहां शासन एवं बैतूल नगर के समाजसेवी द्वारा दीनदयाल रसोई के माध्यम से जरूरतमंद निर्धन परिवारों को भोजन वितरित किया जा रहा है साथ कुछ जरूरतमंद परिवारों जो कि बीपीएल कार्ड धारक नहीं है  उनकी आर्थिक स्थिति  अत्यधिक खराब हो गई है उन्हें राशन की जरूरत महसूस हुई तो वार्ड के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के  नगर महामंत्री अंशुल राजपूत, युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष नितिन खराबे, युवा नेता जुबेर पटेल, ने राशन की 120 किट तैयार की एवं  उन्हे जरूरतमंद परिवारों तक डोर टू डोर जाकिर हुसैन वार्ड  एवं राम नगर वार्ड मैं वितरित किया एवं जरूरतमंदों को आंशिक तौर पर मदद की साथ ही युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजू सोलंकी ने बताया कि राशन किट बनाने में  शहर के समाजसेवी उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान किया आगे भी कुछ जरूरतमंद लोग जो की अभी राशन के लिए परेशान हैं उन सब जरूरतमंदों के लिए भी इसी प्रकार से किट बनाकर वितरित करने का काम आगे भी सतत किया जाएगा राशन किट बनाने एवं वितरण करने में गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप के सभी सदस्यों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया सदस्यों में प्रमुख रूप से संजू सोलंकी, अंशुल राजपूत, नितिन खराबे, रिजवान अली, राजकुमार राठौर, प्रवीण वराठे सागर शेषकर, पंकज फरतोड़े, आशीष एनिया, नीलेश वराठे, अनुरंजन सिंह ठाकुर, अजय सिंह चौहान, एडवोकेट अजय श्रीवास्तव, पारस ठाकुर, अंचल बडोनिया, हिमांशु पवार आदि ने विशेष योगदान दिया


ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image