जान जोखिम में डालने वाले बंटी को कोरोना कर्मवीर अवार्ड से नवाजा गया*

*जान जोखिम में डालने वाले बंटी को कोरोना कर्मवीर अवार्ड से नवाजा गया*


जिला बैतूल कोरोना वायरस कोविड-19 जिसका नाम सुनकर ही अच्छो-अच्छो पसीना छूट जाता है। अगर ऐसे में कोई यह कहे कि किसी भी कोरोना संदिग्ध मरीज का सेम्पल का डिब्बा पकड़ लो तो शायद कोई भी इस डिब्बे को हाथ लगाना मुनासिब नहीं समझेगा वह इसलिए क्योंकि सभी को अपनी जान प्यारी होती है। इतना ही नहीं जब डॉक्टर्स भी संदिग्ध मरीज का बकायदा ऊपर से नीचे तक पीपीई किट, ग्लोब्स, मास्क सहित हर जरूरी उपकरण पहनने के बाद ही सेम्पल लेते हैं। ऐसे में बंटी के कार्य को देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना से लड़ाई में बंटी अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहा है वह भी सिर्फ इसलिए कि कोरोना से लड़ाई में उसका योगदान भी याद रखा जा सकें। बंटी के इसी साहस को देखकर आज माँ शारदा सहायता समिति द्वारा उनको कोरोना कर्मवीर अवार्ड से नवाजा गया समिति के शैलेन्द्र बिहारिया,गुड्डू ठाकुर,नवीन मिश्रा, राजेश जी ने शाल ,श्रीफल,फूलमाला से उनका स्वागत कर नमन किया वहीं उनका जीवन फूलो की तरह महकता रहे इसी उद्देश्य से उन्हें फूलो का पौधा भी उपहार दिया गया शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि डर के आगे जीत है इसी को बंटी ने सार्थक कर दिखाया है हम सब बंटी के साहस की प्रशंसा करते है। बंटी जैसे कर्मवीरों पर हम सबको नाज है
 बैतूल ब्यूरो इमरान खान


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image