जिला बैतूल लांक डाउन के चलते भैंसदेही पुलिस प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को थाना प्रभारी तरन्नुम खान एवं किशोर साहू द्वारा' उनके सहयोगी दल द्वारा वार्ड क्रमांक 15 जाम मोहल्ले के गरीब लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा गरीब लोगों के लिए हर संभव कार्य दृढ़ता से किए जा रहे हैं वार्ड के कुछ सहयोगी दुर्गेश कुमार उमाठे पत्रकार right path इमरान सिद्दीकी पिंटू ढोलेकर साजिद सिद्दीकी एवं अन्य साथी निरंतर इनका सहयोग कर रहे हैं हम इनका आभार मानते हैं पुलिस कर्मी को निरंतर प्रयास कर रहे हैं किसी भी रूप में परेशानी में ना जाने दें समय पर हमारे वार्ड में राउंड कर वायरस से संबंधित को चिन्हित कर उपचार किया जा रहा है उसके लिए हम सभी पुनः आभार व्यक्त करते हैं।
जिला बैतूल लांक डाउन के चलते भैंसदेही पुलिस प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं