किसानों को कितना दर्द है सब्जी खेतों में सड गल रही है बैतूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसानों ने भी पुरा साथ दिया लांक डाउन में भले सब्जी खेतों में सड गल गईं विक्रय करने में मदद मिलती तो

जिला बैतूल जिले में कोविड-19 लांक डाउन में मानव समाज के गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध हो सके इस हेतु सभी आगे बढ़ कर सेवा कर रहे हैं  लेकिन अपवाद हैं ये। कि किसानों को कितना कष्ट हैं जब हम अपने कार्य को करने घर से बाहर निकले तो देखा कि किसानों को कितना दर्द है सब्जी खेतों में सड गल रही है बैतूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसानों ने भी पुरा साथ दिया लांक डाउन में भले सब्जी खेतों में सड गल गईं विक्रय करने में मदद मिलती तो नुकसान नहीं हुआ होता। फिर भी जिंदा दिली से खेतों से ही रहागिरो को बेच कर पैसे बना रहे। किसान भाई यों कि जय हो जो अपने आप को साबित कर दिया है कि वह भी एक दूसरे के साथ सतत खड़ा हैं कुछ तस्वीरें जो आंखों से देखे। जो दौर में अपनी कहानी बताने को मजबुर हैं जिले का आधा हिस्सा किसान ही बेच पाया सब्जी बाकी सब घर में रहें सुरक्षित रहें कोरोनावायरसको हराना है के निर्देश का पालन करते हुए ।


Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image