कोतवाली बैतूल मैं पदस्थ सब इंस्पेक्टर बघेल लाक डाउन में इमरजेंसी सेवाओं को बंद कराते हुए वह मीडिया कर्मी से बदतमीजी करने एवं आम जनता पर लट बरसाना जैसी सेवाएं दे रहे हैं

जिला बैतूल। बैतूल कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बघेल अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मीडिया कर्मी के ऊपर लट मारने की तैयारी इमरजेंसी सेवा जैसे पंचर बनाने की दुकान जहां पर प्रशासन के वाहनों को भी इस गर्मी के मौसम में  हवा व पंचर वाहनों को दुरुस्त कराने के लिए ऐसे प्रतिष्ठानों की आवश्यकता पड़ रही है इस व्यवस्था को ना चलने देने के लिए लाक डाउन के दौरान इंस्पेक्टर बघेल के द्वारा एक प्राइवेट वाहन उसमें बैठे दो अन्य सिविलियन जो हाथों में हॉस पाइप लेकर लोगों को डरा धमका रहे हैं मानवता को भूलकर मदद की जगह बगैर जाने बगैर समझे प्रताड़ित करते जा रहे हैं आज मैं भी अपने कर्तव्य पर नगर में निकला सब मेरी गाड़ी अचानक पंचर हो गई तो मुझे ध्यान आया कि गोठाना में एक दुकान है जो खुली रहती है मैं वहां पंचर बनाने पहुंचा तो श्रीमान बघेल वहां अपने वाहन से उतर कर सीधे लठ लेकर मुझे मारने के लिए उठाया मेरे द्वारा बताया गया कि मैं मीडिया कर्मी और मेरी गाड़ी पंचर हो गई है लेकिन मेरी नहीं सुनी मेरा बहुत अपमान किया एक पत्रकार की वीडियो रिकॉर्डिंग कर डाली मेरे कार्ड को बार-बार लेना हाथ में जबकि इस कोरोनावायरस के चलते बगैर सैनिटाइजर के मेरा कार्ड  को छू नहींसकते उसकी वीडियो बना रहे फोटो खींचा  है मेरा तमाशा बनाया अपना कर्तव्य इस तरह निभा रहे हैं  अपनी कार्यप्रणाली और कर्म प्रणाली दोनों को उजागर कर रहे हैं मुझे श्रीमान बघेल के द्वारा घर में रहने की हिदायत दी गई है कुछ चाहिए तो हमें फोन करिए जाने अब मैं अपनी पत्रकारिता को छोड़ दूं और घर में बैठजाउ जब देश एक मुसीबत से लड़ रहा है मैं भी अपना कर्तव्य निभाने निकला था। ऐसे व्यक्ति को तत्काल समाज को परेशान करने से बचाने के लिए मैं कलेक्टर महोदय और एसपी महोदय से निवेदन करता हूं कि ऐसे ऑफिसर को तत्काल जो नियमों का पालन न करते हुए लोगों पर अपनी गुंडागर्दी अपनी वर्दी का रौब दिखा रहे हैं किसी की मजबूरी को नहीं समझा जा रहा तत्काल कारवाही कर मुझे आत्म संतोष प्रदान करने की कृपा करें


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image