कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वाले 12 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही
बेतुल पुलिस अब लॉक डाउन तोड़ने वालों के विरुद्ध अब और सख्त हो गई है, प्रशासन द्वारा नागरिकों से घर से न निकलने की अपील लगातार की जा रही है , लेकिन कुछ लोगों पर अपील का असर नहीं हो रहा है , और बेबजह सड़को पर घूम रहे हैं पुलिस के द्वारा समझाइस देने के बाद भी मान नहीं रहे थे , ऐसे लोगों पर आज सुबह से ही पुलिस ने घेरा बंदी कर 12 लोगों का अनावश्यक मोटर सायकल से व् सब्जी लेकर ठेला व् ऑटो लेकर घुमते पाये जाने पर पकड़ा व् सभी की मोटर सायकल व् ऑटो जप्त की व् सभी के विरुद्ध धारा 188 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
1 गजेंद्र पिता ठाकुर दास भावसार निवासी सदर बेतुल
2 पंकेश यादव पिता गणेश यादव निवासी आम ढाना
3 लतीफ़ पिता सलामत खान निवासी आर्यपुरा टिकारी
4 शेख जावेद पिता शेख रफीक निवासी आज़ाद वार्ड बेतुल
5 प्रवीण पिता रामदास पाटनकर निवासी देश बंधू वार्ड टिकारी
6 शेख मुजीव पिता शेख रियाज निवासी आज़ाद वार्ड बेतुल
7 शिवराम पिता रामेन्द्र सिंह निवासी गोंडी मोहल्ला बेतुल
8 कुल भूषण पिता कुबेर सिंह चौहान निवासी चक्कर रोड
9 रामचंद्र पिता रामजी यादव निवासी गौठाना बेतुल ।
10 पीयूष पिता दिलीप गोस्वामी निवासी मानस नगर
11 शांतनु पिता नेपाल चंद्र मंडल निवासी शाहपुर
12 उमेश पिता श्रीराम पंवार निवासी मानस नगर बेतुल। बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट