जिला बेतूल आज जाकिर हुसैन वार्ड गर्ग कालोनी के नागरिकों ने नगर पालिका परिषद बैतूल के स्वच्छता में लगे स्वच्छता कर्मियों पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों का शारदा मंदिर गली में अपने-अपने घरों के गेट पर खड़े होकर फूल बरसा कर सोनपापड़ी के पैकेट नमकीन वितरित कर उनका सम्मान किया जाकिर हुसैन वार्ड से पूर्व पार्षद संजू सोलंकी ने बताया कि विश्व में जिस प्रकार कोरोना महामारी ने विराट रूप ले लिया है हम तो अपने घर में हैं लेकिन आज जो सफाई व्यवस्था मैं लगे हुए हमारे नगर पालिका के कर्मचारी मुकदम रमेश रनसुरे के मार्गदर्शन में कोरोना वारियर्स के रूप में निरंतर अपनी प्रतिदिन सेवाएं दे रहे हैं साथ ही पुलिस प्रशासन भी अपनी पूरी मुस्तैदी से तैनात होकर कड़ी दुपहरी में चौक चौराहा पर जबरन बाहर निकालने वालों को शक्ति से घर में ही रहने का पाठ पढ़ा रहे है । कर्मचारियों का सम्मान करने वालों में जाकिर हुसैन वार्ड की शारदा मंदिर गली मैं मधु गुप्ता नरेंद्र सोनी रिजवान अली राकेश माझी नारायण सोनी राकेश एनिया शशिकांत नागले राहुल मिश्रा अयूब खान चंद्रचूड़ सिंह ठाकुर रामनाथ धोटे गिरधारी मालवी ने फूल बरसा कर सभी कर्मचारियों का सोन पपड़ी वितरण कर सम्मान किया
इमरान खान की रिपोर्ट
कोविड-19 सेवा में लगे पुलिसकर्मी और नगरपालिका स्वास्थ्य कर्मियों का गर्ग कॉलोनी में आज फूल वर्षा कर स्वागत किया गया