जिला बेतूल बैतूल सदर क्षेत्र में पिकअप ने कार को मारी टक्कर खबर बैतूल से सदर ब्रिज पर अनियंत्रित तेज गति से चल रही बोलेरो पिकअप ने फॉरेस्ट में पदस्थ कर्मचारी की कार को मारी टक्कर टक्कर की वजह से कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लॉक डाउन होने के बावजूद भी कुछ गाड़ियां अभी भी रोड पर आना-जाना कर रही है खाली रोड होने की वजह से बोलेरो पिकअप बहुत अधिक गति से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर कार से जा भिड़ी कार वन विभाग में पदस्थ एमआर चौहान की है जिनकी ड्यूटी गेंदा चौक पर लगी है वह इस गाड़ी से बडोरा जा रहे थे तभी यह एक्सीडेंट हुआ बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट
लांक डाउन के दौरान बेतूल सदर क्षेत्र मैं ड्यूटी पर तैनात वन विभाग कर्मचारी के वाहन को बोलेरो पिकप ने मारी टक्कर।