महाराष्ट्र नागपुर से आए उन लोगों का नहीं किया प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण I
खबर बैतूल से सोना घाटी क्षेत्र में सतपुड़ा वैली पब्लिक के पीछे रेलवे का काम चल रहा है जिसमें नागपुर से पलायन करके पोकलेन मशीन के ऑपरेटर हेल्पर आए हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है यह लोग 2 दिन से रुके हुए हैं प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है इस बारे में हमारे अग्नि चक्र और एयरसन एक्सप्रेस ब्यूरो ने जब रेलवे अधिकारी से बात की तो उनका गुस्सा फूट पड़ा बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट