सांसद डीडी उइके ने जिला प्रशासन को दिए महत्वपूर्ण सुझाव
बैतूल-सांसद डीडी उइके ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि ,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, सामाजिक संघटनो से चर्चा कर कोरोंना से लड़ने एवं सभी को आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु आवश्यक सुझाव प्राप्त कर कलेक्टर राकेश सिंह बैतूल एवं पुलिसअधीक्षक डी एस भदौरिया से चर्चा कर उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिए । सुझाव में बताया गया कि ग्राम पंचायतो में पंजीयन के आधार पर प्रतिदिन क्रमवार सूचना देकर सोशल डिसटेंसिंग का पालन कर किसानो से गेहूँ ख़रीदी की जाए । मंडी बंद होने से स्थानीय सब्जी उत्पादकों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर जनपद पंचायत एवं नगर पालिका के माध्यम से पास जारी करके निर्धारित समय पर सब्जी बेचने की अनुमति मिलनी चाहिए ।ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के थोक किराना व्यवसाई में बिक्री हेतु तय समय-सीमा में सभी को किराना उपलब्ध कराया जाए । तहसील -विकासखंड मुख्यालय पर सभी अधिकारियों को आपसी सहयोग बनाकर काम करना हैं । यह समय क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता लेने का हैं ताकि समय-समय पर क्षेत्रिय आवश्यकताओं से अवगत कराकर जनहित में ज़िला प्रशासन के माध्यम से तत्काल आमजनों तक सुविधाए पहुंचायी जा सकें। गन्ने की फ़सल को देखते हुए जिले के गन्ना किसानो को पंचायत स्तरपर खाद उपलब्ध कराया जाए । ग्रामीण बैंक में पहुँचने वाली हमारी माता-बहनो को जन-धन खातों से पैसे निकालने में कोई असुविधा ना हो सोशलडिसटेंसिंग बनाकर इसका ध्यान दिया जाए । सीमावर्ती इलाक़ों में कड़ी सुरक्षा के साथ वहाँ सुरक्षाकर्मियों के पास पीपीई किट एवं टेम्प्रेचर मशीन उपलब्ध कराई जाए जिससे आने जाने वालों की जाँच हो सके । आंगनवाड़ी महिला ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक परिवार जिनके परिजन बाहर से आए है उनके समय-समय पर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। सीएम साहब द्वारा सभी पंचायत ,जनपद एवं नगरपालिका स्तर पर गरीब , कार्डधारी,बग़ैरकार्डधारी सभी तक राशन उपलब्ध हो इसका विशेषध्यान दिया जाए।
ब्लाक स्तर पर सभी हॉस्पिटल में पीपीई किट टेम्प्रेचर मशीन, मास्क ,सेनीटाईजर पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था की जाए!
-एवं सभी से प्राप्त जानकारी एवं आवश्यक सुविधाओं से अवगत कराया ।अधिकारीयों को विशेष रूप से निर्देशित कर कहा कि #Covid19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जायें। आप सभी शासकीय कर्मचारी चाहे वो पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी,मीडिया,पत्रकार कर्मी या अन्य सभी एवं मेरे कार्यकर्ता बंधु वे सभी कोरोना फाइटर जो इस संकट की घड़ी में दिन-रात जनसेवा कर रहे हैं, आप सभी को सहृदय धन्यवाद एवं आभार।