जिला बैतूल कोविड-19 के चलते जहां एक और लाक डाउन की स्थिति है वही समाज के कुछ दुश्मन अपने अवैध कारोबार को चलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे अपराधियों पर ऐसे व्यवहार करने वाले सभी पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए बैतूल मगंलवार शाम को रामनगर और ढीमर मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बिक रही थी अवैध रूप से शराब बेचने वालों ने मोहल्ले में जाने के सभी रास्तों पर तार ओर बासो से फेंसिंग कर दी थी जिससे मोहल्ले वाले उस और आकर शराब बिकने का विरोध ना कर सके इससे परेशान होकर वार्ड वासियों पुलिस को सूचना दी कि वार्ड में आने-जाने के सभी रास्तों पर अवैध रूप से तार की फेंसिंग कर दी गई है जिसके चलते तत्काल प्रोविजनल डीएसपी गुप्ता अपनी टीम के साथ रामनगर पहुंचे पुलिस के पहुंचते ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले फरार हो गए डीएसपी गुप्ता ने तत्काल अवैध रूप से बनाई गई तार की फेन्सिगं बिना अनुमति से मार्ग बंद किए गए मार्गो को तुरंत क्लियर करवाया और इस प्रकार से मार्ग बंद करने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना परमिशन किसी भी मार्ग को बंद करने पर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वार्ड वासियों का आरोप है कि अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों के कारण माचना से लगा हुआ ग्राउंड शराबीओ एवं जुआरियों का अड्डा बन कर रह गया है
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट