रामनगर में फल फूल रहे हैं अवैध कारोबार पुलिस ने की कारवाई। कोविड-19 का डर नहीं।

जिला बैतूल  कोविड-19 के चलते जहां एक और लाक डाउन की स्थिति है वही समाज के कुछ दुश्मन अपने अवैध कारोबार को चलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे अपराधियों पर ऐसे व्यवहार करने वाले सभी पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए बैतूल मगंलवार शाम को रामनगर और  ढीमर मोहल्ले में अवैध रूप से शराब  बिक रही थी  अवैध रूप से शराब बेचने वालों ने मोहल्ले में जाने के सभी रास्तों पर तार ओर बासो से   फेंसिंग कर दी थी जिससे मोहल्ले वाले उस और आकर शराब बिकने का विरोध ना कर सके इससे परेशान होकर  वार्ड वासियों पुलिस को सूचना दी  कि वार्ड में आने-जाने के सभी रास्तों पर अवैध रूप से तार की फेंसिंग कर दी गई है  जिसके चलते  तत्काल प्रोविजनल डीएसपी  गुप्ता अपनी टीम के साथ  रामनगर पहुंचे पुलिस के पहुंचते ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले फरार हो गए   डीएसपी गुप्ता ने  तत्काल  अवैध रूप से बनाई गई  तार की फेन्सिगं बिना अनुमति से मार्ग बंद किए गए  मार्गो को तुरंत  क्लियर करवाया और इस प्रकार से मार्ग बंद करने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना परमिशन किसी भी मार्ग को बंद करने पर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वार्ड वासियों का आरोप है कि अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों के कारण माचना से लगा हुआ ग्राउंड शराबीओ  एवं जुआरियों का अड्डा बन कर रह गया है


बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image