सम्पूर्ण सनातन जगत के आराध्य भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन*

*सम्पूर्ण सनातन जगत के आराध्य भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन*


श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय बैतूल में आज दिनांक 24 अप्रैल को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।।


जिसमे सभी परशुराम सैनिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।।
इस कड़ी में सर्वप्रथम परमपूजनीय श्री परशुराम जी भगवान की पूजा अर्चना की गई।।


तत्पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।। 


वैश्विक महामारी कोरोना ( covid -19) के प्रकोप के कारण जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी को देखते हुए एवं अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए   परशुराम सौनिकों  ने रक्तदान किया।।


इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के सभी स्टाफ का मिला पूर्ण सहयोग।।
रक्तदान करने वालों में 


राज मिश्रा , कंचन मिश्रा, राहुल मिश्रा, नारायण,   सुजय पोनिकर ,प्रतिमा जोशी ,विपुल मिश्रा, परिधि अतुल शर्मा, मनोज अवस्थी ,नवनीत शर्मा ,सलिल हरिदास ,अजय ठाकुर, किरण खंडित, आदित्य ठाकुर ,राकेश चंदेरी, संदीप, विजय, विशेष व्यास, पवन, भोजराज सोलंकी, कुणाल शर्मा, अनिल पेशवे , नवल वर्मा, धीरज हिरानी  ,नितिन खराबे एवम अन्य के द्वारा रक्तदान किया गया।
एवं साथ ही इस अवसर पर विकास मिश्रा, विक्रम शर्मा,विक्रम वैद्य,योगेश उइके,अंशुल राजपूत,सागर शेषकर,जीवन बुवाड़े इत्यादि  लोग उपस्तिथ रहे।।


खबर मिलने तक , अभी भी रक्तदान चल रहा है
 बैतूल ब्यूरो इमरान खान बेतूल


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html