🔹 सीएम की कुर्सी से उतरने के बाद कमलनाथ को पत्रकारों की चिंता हुई....
🔸 यह झूठा दिखावा किसके लिए कर रहे हैं कमलनाथ जी
--------परवेज भारतीय--------
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पत्रकारों की चिंता को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को 21अप्रैल को लिखा एक पत्र काफी चर्चा में है। इस पत्र को लेकर पत्रकार सहित खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेरान है कि जिनके शासनकाल में कभी पत्रकारों की फिक्र नहीं की। समाचार पत्र पत्रिकाओ को बन्द करने की साज़िश रची गई। कमलनाथ सरकार की पत्रकार विरोधी नीति के चलते वर्षों से प्रकाशित हो रहे कई समाचार पत्रों का प्रकाशन बन्द करना पडा। पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ जी से मिलने का समय मांगा गया,पर घमंड में चूर कमलनाथ जी ने इन पत्रकारों से मिलना उचित नहीं समझा और लगातार पत्रकारों के साथ भेदभाव होता रहा। अब कमलनाथ जी को पत्रकारों की चिंता हो रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पत्रकारों की सुरक्षा और स्वास्थय का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। कमलनाथ जी प्रदेश के पत्रकार आपके हिटलरशाही शासन को भूले नहीं है। आपके पत्रकार विरोधी कारनामों की सजा समस्त पत्रकार आज भी भुगत रहे हैं। आपको पत्रकारों के हित की बात करने का कोई अधिकार ही नहीं है ।
परवेज़ भारतीय
▪️राष्ट्रीय अध्यक्ष
9977803388
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, भारत