शीघ्र प्रारंभ हो वनोपज खरीदी-जितेंद्र कपूर बैतूल

शीघ्र प्रारंभ हो वनोपज खरीदी-जितेंद्र कपूर
बैतूल
वर्तमान समय में जारी लॉक डाउन के चलते ग्रामीण वनवासी वनों से संग्रहित की गई वनोपज को बेच नहीं पा रहे हैं । ऐसे समय में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री ने आगे आते हुए वनवासी ग्रामीणों से वनोपज खरीदी व्यवस्थाएं शीघ्र किये जाने मांग की है। श्री कपूर ने बताया कि जिले के हजारों वनवासी एवं ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन यही है। वनवासी भाई बहनों द्वारा की जाने वाली वनोपज का संग्रह तो वे कर रहे हैं लेकिन उसे बेचने के लिये कोई व्यवस्था न होने से अनेक परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अचारगुठली,महुआबीज,हर्रा,बहेड़ा की खरीदी के लिये खरीदी व्यवस्था प्रारंभ होने से हजारों गरीब वनवासी परिवारों को राहत मिल सकेगी। श्री कपूर ने आपदा प्रबंधन समूह से मांग की है कि शीघ्र ही वनोपज खरीदी व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी करे ताकि गरीब वनवासीयों को राहत मिल सके। इमरान खान की रिपोर्ट


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image