वर्ल्ड अर्थ डे पर रंगोली उकेरकर सरिता ने दिया संदेश वृक्ष लगाना है पर्यावरण बचाना है
फोटो---रंगोली
बैतूल। वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कुमारी सरिता अमझरे ने हमारी धरा के संरक्षण हेतु रंगोली उकेरी गई। कु. सरिता के द्वारा रंगोली के माध्यम से हमारी धरा को संरक्षित करने के उपाय सुझाये गए जिसमें पॉलिथीन का उपयोग न करना, पेड़ों को कटने से बचना, जल संवर्धन करना सहित अन्य विषयों का बहुत ही सुंदर रंगोली के माध्यम से संदेश दिया गया। रिपोर्ट संदीप सोलंकी बैतूल
वर्ल्ड अर्थ डे पर रंगोली उकेरकर सरिता ने दिया संदेश