जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लाक डाउन के दौरान की गई गतिविधियां पर चर्चा की गई

जिला बैतूल आज01/05/20लॉक डाउन के दौरान जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लाक डाउन के दौरान की गई गतिविधियां पर चर्चा की गई शहर में मास्क एवं सब्जी निशुल्क वितरण जो निरंतर संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है पिछले एक माह से उसी को निरंतर रखते हुए समिति के सदस्य  वितरण के लिए सामूहिक रूप से नगर में मास्क वितरण का कार्य करेंगे संस्था के सभी पदाधिकारी ने सहमति प्रदान की पूर्व की भांति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य को जारी रखेंगे बैठक में संस्था प्रमुख संस्थापक नरेश माडेकर के निवास पर आयोजित की गई जिसमें संस्था के उपाध्यक्ष नगेंद्र चंदेल संस्था के सदस्य जितेंद्र गाडगे, इमरान खान जिलाध्यक्ष ,पूनम गौड़ , राधेश्याम पवार सोहन मंडरे ,गौरव गौड़ आदि की उपस्थिति में संपन्न हुई।


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image