जिला बैतूल   सनसनीखेज मामला नाबालिग से कराया जा रहा था देह व्यापार,,   खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से एक नाबालिक लड़की जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो अजमेर दरगाह से लापता हुई थी

जिला बैतूल   सनसनीखेज मामला नाबालिग से कराया जा रहा था देह व्यापार,,   खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से एक नाबालिक लड़की जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो अजमेर दरगाह से लापता हुई थी उसे अगवा कर बैतूल में ₹6000 में बेचा गया यह लड़की बैतूल में मिली  बैतूल चक्कर रोड की महिलाओं द्वारा 2 महीने से नाबालिग बच्ची से देह व्यापार कराया जा रहा था पुलिस ने दोनों महिलाओं को किया गिरफ्तार जिसके ऊपर मानव तस्करी एवं पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया एवं 1 दिन की रिमांड कोर्ट से ली गई 2 महीने से नाबालिक किन-किन लोगों के साथ संपर्क में रही इस बात का पता लगाया जा रहा है कुछ लोगों के नाम नाबालिक द्वारा बता दिए गए हैं एवं अन्य लोगों की जानकारी इन दो महिलाओं से ली जा रही है एवं इस नाबालिग की सूचना उसके परिवारजनों को दे दी गई है 

होली से पहले दरगाह अजमेर गई थी चाचा शमशाद कुरैशी जो कि मुंह बोले हैं और शमशाद कुरैशी की बेटी भी साथ थी फिर यह लोग फूल लेने गए फूल लेने के दौरान वहां पर काफी मात्रा में भीड़ थी भीड़ की वजह से यह लड़की गुम हो गई बिछड़ने के बाद लड़की ने अपने चाचा को बहुत ढूंढा मगर नहीं मिली उसके बाद अजमेर दरगाह के पुलिस के पास गई उनसे कहा मेरे चाचा नहीं मिल रहे हैं पुलिस कर्मियों ने कहा यहीं बैठो और माइक से अलाउंस करवाया मगर 5 घंटे बीत गए कोई नहीं आया दरगाह पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें उसे कहा कि आप यहीं बैठे हम ढूंढते हैं फिर वहां 3 दिनों तक दरगाह में घूमती रही मगर इसकी वहां किसी प्रकार की कोई मदद नहीं हुई वह बार-बार पुलिस के पास जाकर गुहार लगाती थी मगर पुलिस उसे आश्वासन देते रहे यही आएंगे तुम्हारे चाचा इंतजार करो तीन-चार दिन निकलने के बाद दोपहर के वक्त परिवर्तित नाम लड़की रो रही थी उसे जोया नाम की महिला मिली उसने पूछा यहां क्यों बैठी हो और क्यों रो रही हो लड़की ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई जोया ने उसे कहा मैं तेरे घर पहुंचा दूंगी तुम फिकर मत करो बहला-फुसलाकर जोया उसे अजमेर से इंदौर ले कर चली गई मगर जोया ने कहा यहां तो मेरे घर का रास्ता नहीं है जोया ने कहा कि तुम थोड़ा घूम फिर लो फिर तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ दूंगी इंदौर में ज्योति पंडाग्रे पति राजू पंडाग्रे के घर ले गई जहां पर 3 घंटे बिताने के बाद फिर वहां से बस स्टैंड लेकर गई वहां से बस पकड़ कर रात्रि 11:00 बजे बैतूल पहुंची बैतूल से ऑटो से चक्कर रोड पहुंचे किरण भंडारी के घर लड़की ने बोला मुझे मेरे घर पहुंचा दो मगर लड़की को आश्वासन दिया दो-तीन दिन उसे बंधक बनाकर रखा और


 


उसे देह व्यापार करवाने लगे और उसे डराने धमकाने लगे अगर तूने यह काम नहीं किया तो तुझे और तेरे मां-बाप को जान से मार देंगे। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ पुलिस तत्काल कार्रवाई के लिए आगे बढ़ी एफ आई आर दर्ज कर इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया बाकी फरार और ना जाने कितने सफेदपोश चेहरे से नकाब हटेंगे कहते हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के बड़े-बड़े दिग्गज इस खेल में आनंद ले रहे थे अब सुनिश्चित पुलिस इन्वेस्टिगेशन में होगा कि क्या सही है वह लड़की के बयान महत्वपूर्ण होंगे कि उसके साथ क्या आप बीती है बेटी की काउंसलिंग की जानी चाहिए और उसके मन से जो भय डर है उसे बाहर निकाल कर अस्पष्टता को सामने रखते हुए उसे न्याय दिलाया जाना चाहिए हम पुलिस विभाग से इस खबर के माध्यम से भी आग्रह करते हैं इस देह व्यापार में लिप्त सभी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही  कर नाबालिक बच्ची को न्याय दिलाएं ।खबर इमरान खान ब्यूरो चीफ।


Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image