खबर बैतूल से
इमरान खान l
थाना शाहपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध 1.4 किलोग्राम गांजा
बैतूल l
दिनांक 12/10/23 को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाईवे 69 निशाना जोड पर ब्रजेश पिता बसंत परते निवासी ग्राम पाठई अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने जा रहा है, की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश दिये गये है।
इसी के तहत थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले के द्वारा उपनिरीक्षक मोनिका पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले को पकड़ने हेतु रवाना कर ब्रजेश परते नामक व्यक्ति पेराबन्दी कर पकड़ा तलासी लेने पर उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसे विधिवत जम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री कमला जोशी एवं एस.डी.ओ. पी. महेन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले के द्वारा उपनिरीक्षक मोनिका पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने वाले को पकड़ने हेतु रवाना कर ब्रजेश परते नामक व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकड़ा तलासी लेने पर उसके पास कुल 1.4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसके विरुध्द 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले, उनि मोनिका पटले, उनि रवि ठाकुर, सउनि भीकमसिंह राज, प्रआर, कुवरलाल, आर. नीरज, आर. राजेश सेन, आर. राजकुमार, महिला आर. संध्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही।