आज दिनांक 12.10.2023 को जिला चिकित्सालय बैतूल की टीम द्वारा जिला जेल बैतूल में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला जेल बैतूल के 200 बंदियों का स्वास्थय परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी जेल अधीक्षक जिला जेल बैतूल, संविदा चिकित्सा अधिकारी डाॅ राज पाण्डेय, जिला अस्पताल बैतूल से श्रीमती अनिता लोखंडे आई सी टी सी कांडसलर, श्री गणेष साकरे आई.सी.टी.सी.एल टी, श्रीमती षिल्पी मालवीय एस.टी.आई.सी कांउसलर, श्री अंतिम कंषवाह टी.वी.एच.वी. एवं श्री सैयाम हेपेटाइटिस एल.टी. उपस्थित रहे, व जेल मेडिकल स्टाॅफ से सनद कुमार पण्डाग्रे फार्मासिस्ट, श्री विषाल जेम्स मेल नर्स एवं श्री मन्नालाल यादव वरि. प्रहरी, एवं अन्य डयूटीरत जेल स्टाफ उपस्थित रहे।