फिल्म अभिनेता पद्मिनी कोल्हापुरे ने किया समाजसेवी आराधना मालवीय का सम्मान
महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित
बैतूल।
बैतूल। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती जिसे सार्थक करते हुए खुशी वेलफेयर समिति द्वारा होटल राजहंस में नारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है। राजधानी में पहली बार महिलाओं के लिए देश की मशहूर फिल्म अभिनेता पद्मिनी कोल्हापुरे द्वारा बैतूल जिले के आमला विकासखंड में रहने वाली समाजसेवी आराधना मालवी को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आराधना मालवी द्वारा कई वर्षों से सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र से जुड़ी हुई है और इनके द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र मेें कई सराहनीय कार्य किए जाते हैं। वहीं उनके द्वारा सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति एनजीओ भी संचालित किया जा रहा है। कोरोना काल में भी आराधना मालवी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता लाने, फेस मास्क वितरण, एवं भोजन पैकेटों का वितरण भी किया गया। वहीं बैतूल बाल गृह के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने सहित अन्य कार्य किए जाते हैं।