हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बैतूल l

इमरान खान कि खबर l



हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना विवरण 


दिनांक 10/10/ 23 की रात्रि 10:30 बजे थाना सारणी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्राह्मणवाडा बरेली भाटा में मृतक कालू पिता बुद्धू गायकी ने लड़के बुदल से  खाना मांगा खाना नहीं मिलने पर लड़के को चिल्ला चोट करने लगा दोनों के बीच बहस हुई इसी दौरान लड़के बुदल ने अपने पिता कालू को लठ से सिर पर मारा जिसमे गंभीर चोट आई और मौके पर ही कालू गायकी की मृत्यु हो गई रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । 


कार्यवाही विवरण 


 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमला जोशी के निर्देशन एवं एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में कुछ ही घंटे में आरोपी बुदल पिता कालू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बरेली भाटा ब्राह्मणवाडा थाना सारणी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लठ जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।


सराहनीय भूमिका l


थाना प्रभारी अरविंद कुमरे उप निरीक्षक सुनील गौर, प्रधान आरक्षक किशन शैलू, प्रधान आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक रामसिंह, आरक्षक रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image