आज दिनांक 13.10.2023 को श्राद्ध पक्ष में जिला जेल बैतूल में परिरूद्ध बंदियों द्वारा श्राद्ध कर्म एवं तर्पण किया गया। जिसमें जिला जेल बैतूल में परिरूद्ध 90 बंदी भागीदार रहे।
श्राद्ध कर्म पंडित श्री सुभाष गिरि गोस्वामी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
कार्यक्रम में श्री योगेन्द्र कुमार
तिवारी जेल अधीक्षक जिला जेल बैतूल, श्री नरेश मांडेकर अधिवक्ता एवं पत्रकार, श्री हरी सिंह लोधी जेल शिक्षक, श्री मन्नालाल यादव प्रहरी, एवं अन्य डयूटीरत जेल स्टाफ उपस्थित रहे।