बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का दिया संदेश l

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से

इमरान खान कि खबर l


अनिल का लाडो अभियान पहुंच गोवा

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का दिया संदेश l


 बैतूल..



आपकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है लगातार अपने बेटियों के लिए कार्य किया है समाजसेवी में आपका नाम रहा है हर क्षेत्र में बाढ़ चलकर अपने हिस्सा लिया है और अपने स्वयं के खर्चे पर इतनी बड़ी मुहिम चलाई है जिसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का शासन प्रशासन का किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं प्राप्त हुआ है हम आपको सलूट करते हैं !


 बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान विगत 8 वर्षों से चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत घर घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है, बेटियों की पहचान और सम्मान के लिए चलाए जा रहा अभियान आज कटटी, पोड़ा (गोवा) निवासी पिताश्री महेंद्र पाटील की बेटी नायरा पाटिल के नाम की नेम प्लेट लगाई गई बड़े गर्व की बात है कि महेंद्र पाटील जी फौज में पदस्थ हैं यह अभियान बैतूल के निवासी नीरज साहू के सहयोग से यह अभियान गोवा तक पहुंच गया है नीरज साहू भी फौज में पदस्थ हैं बड़े गर्व की बात है कि हमारे अभियान से सैनिक भी जुड़े हुए हैं इतना ही नहीं इस अभियान से पत्रकार बंधु के अलावा समाजसेवी भी जुड़े हुए हैं जो महिला और बेटियों के सम्मान के लिये लगातार हमें मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करते हैं जल्दी ही हमारा अभियान बचे हुए राज्यों में पहुंचेगा !

Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html