भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 02 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रो में करेंगे जनसंपर्क

 भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 02 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रो में करेंगे जनसंपर्क

बैतूलबाजार मंडल के 14 ग्रामों में मतदाताओं से होंगे


रूबरू

बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल गुरूवार 02 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल गुरूवार 02 नवम्बर को बैतूलबाजार मंडल के 14 ग्रामों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करेंगे। 

भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेमंत खण्डेलवाल 02 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के बारव्ही, ढोढरामोहर, सेलगांव, घोघरी, चारबन, छाता, गोंडीगौला, बडोरा, जसोंदी, नायक चारसी, दीवान चारसी, बगदरी, बोरीकास और कोलगांव ग्रामों में सघन जनसंपर्क करेंगे। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल क्षेत्रीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image