अर्ध शासकीय कर्मियों को मिलेगा न्याय,मानदेय के स्थान पर मिलेगा वेतनमान।।सुनील शर्मा*

 *अर्ध शासकीय कर्मियों को मिलेगा न्याय,मानदेय के स्थान पर मिलेगा वेतनमान।।सुनील शर्मा*



बैतूल।। जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील गुड्डू शर्मा ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के युवा लोकप्रिय प्रत्याशी निलय डागा की जिताने अपील करते हुए विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अर्द्ध शासकीय कर्मियों, संविदा कर्मियों के साथ अन्याय किया है उनका शोषण किया है कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी ।


*कांग्रेस दिलाएगी न्याय*


श्री शर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को अपना आशीर्वाद दें और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अर्द्ध शासकीय सेवाओं के कर्मियों के साथ न्याय करने की गारंटी दी है । प्रदेश में 18 साल भाजपा की सरकार ने इनके साथ जो अन्याय और शोषण किया है उसको लेकर कमलनाथ जी ने वादा किया है कि इनके साथ कांग्रेस न्याय करेगी ।


*शासकीय कर्मचारियों की तरह मिलेगा सम्मान*


श्री शर्मा ने बताता की विभिन्न संगठनों ने विभिन्न विभागों में कार्यरत अर्ध शासकीय कर्मचारियों द्वारा विभिन मांगे प्रस्तुत की की थी जिसका निराकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, विद्युत मंडल/ कंपनी, राजस्व विभाग, मंडी बोर्ड एवं कृषि उद्यान , सहकारिता विभाग, पुलिस सेवा, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत, विधि एवं बधाई श्रम विभाग, जनजाति कार्य विभाग, कृषि अभियांत्रिकी एवं कृषि विभाग ,जनसंपर्क विभाग, उद्योग विभाग, खनिज विभाग, वित्त विभाग एवं कोषालय, मत्स्य पालन विभाग, परिवहन विभाग ,नर्मदा घाटी एवं जल संसाधन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, सामाजिक न्याय । 


श्री शर्मा ने बताया कि इन विभागों में पदस्थ अर्ध शासकीय कर्मी ,संविदा ,आउटसोर्स कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका सहित सभी की जो मांगे थी जिनमे नियमतिकरण, वेतनमान और जो भी मांगे थी वो पूरी करने की गारंटी  कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में दी ही । श्री शर्मा ने कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की है ।

Popular posts
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
बेटे ने पकड़ी गांव की राह,कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को ग्रामीण ले रहे हाथों हाथ
Image